HomeLATESTदेश की 21 हस्तियों को भारत विभूति सम्मान से नवाजा गया

देश की 21 हस्तियों को भारत विभूति सम्मान से नवाजा गया

नई दिल्ली । शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 21 विशिष्ट लोगों को अमरेंद्र फॉउंडेशन की ओर से शुक्रवार को भारत विभूति सम्मान सम्मान प्रदान किया गया। राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में सभी को यह सम्मान मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री खगेन मुर्मू, लोनी विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर, पूर्व आईएएस रंजीत सिंह विशिष्ट अतिथि श्री शंकर झा एव संस्था के संस्थापक अमरेंद्र पाठक द्वारा दिया गया ।

श्री खगेन मुर्मू ने कहा कि इस सम्मान से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, अमरेंद्र फाउंडेशन की यह पहल प्रशंसनीय है। विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि कहा कि जिन लोगों को यह सम्मान दिया गया वह देश और समाज के धरोहर हैं। साथ ही राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गण्यमान्य लोगों का सम्मान करना सराहनीय कदम है।

इस कार्यक्रम में दूरदर्शन के स्टार गायक पंडित मिश्रा एवं उनकी टीम ने गीत और मेडिकल की छात्रा भाष्वती ने नृत्य प्रस्तुत किया और सना ने मंच संचालन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन पत्रकार व फाउंडेशन के निदेशक श्री नवेश कुमार ने की ।

जिन हस्तियों को यह सम्मान दिया गया उनमें भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ आभा रानी सिंह, वसुंधरा हॉस्पिटल की निदेशक डॉ विनीता रस्तोगी, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, श्रीमती कांता रानी, श्री सिया राम मंडल, श्री राजदेव रमण, श्री कृष्ण वल्लभ झा, श्री राममनोहर मिश्रा, अधिवक्ता वर्षा गुप्ता, प्रोफेसर अंकित भार्गव, श्री प्रभास मंडल, डॉ अमरजी कुमार, श्री पी.के झा श्री अभिनव स्वामी, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, श्री रामकुमार मंडल, अधिवक्ता श्री राजीव रंजन मिश्रा, डॉ अजय कुमार झा, श्री मुकेश पांडेय शामिल है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments