Homeभारतपुणे में सीरम इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग पर पाया...

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग पर पाया गया काबू, पांच लोगों की मौत

पुणे (कल्याणी झा) । पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को लगी आग पर काबू पा ल‍िया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से पांच लोगों की मौत हुई है । आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से सीरम इंस्‍टीट्यूम में बनने वाली covid19 वेक्सीन का निर्माण प्रभावित नहीं होगा ।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। राष्‍ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची। आग बुझाने में पन्‍द्रह दमकल गाडि़यों की मदद ली गयी और करीब साढ़े चार बजे तक आग बुझा दी गयी थी।

इसी बीच सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अडर पुनावाला ने आग लगने की दुर्घटना में लोंगो के मारे जाने पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पुणे म्यूनिसिपल कमिश्नर के साथ संपर्क में हैं और घटनास्थल से जुड़ी हर एक अपडेट ले रहे हैं । ठाकरे ने राज्य प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह समन्वय करके हालात को जल्द से जल्द काबू करने की कोशिश करें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments