नई दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज सदन की कार्यवाही शाम तीन बजे तक बढ़ा दी गई थी। इससे पहले कल होने वाली कार्यवाही को स्थगित करने का फैसला किया गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिये जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही आठ मार्च तक स्थगित कर दी।
बता दे कि बजट सत्र का पहला हिस्सा सोमवार को समाप्त होना था।वही अब दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा।