नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में कैप्टन बनाया गया है । उनका प्रोमोशन करते हुए उन्हें यह मानद उपाधि दी गई । वर्ष 2016 में वह टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट बनाए गए थे । प्रोमोशन हासिल करते ही वह पहले ऐसे सेवारत मंत्री और सांसद बन गए हैं, जिन्हें प्रादेशिक सेना में कैप्टन की उपाधि हासिल हुई है ।
अनुराग ठाकुर ने कैप्टन बनने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ”मैंने जुलाई 2016 में मैंने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट बना था। आज मैं यह बताते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरे कैप्टन के रूप में प्रमोशन हो गया है। मैं लोगों की सेवा और भारत माता के ध्वज के प्रति कर्तव्य निर्वहन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूं।”
उपाधि मिलने के बाद एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने कहा कि कुछ ही समय पहले संपन्न हुए प्रादेशिक सेना पिपिंग समारोह के बाद मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बात करने के बाद उनसे मिलने के लिए पहुंचा।
बता दे की सांसद अनुराग ठाकुर से पहले भी राजनीति, खेल और अन्य क्षेत्र की हस्तियों को सेना में मानद उपाधि दी जा चुकी है.