नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बैठक में ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है । ममता बनर्जी 5 मई को सीएम पद की शपथ लेंगी । साथ ही इसी दिन इसके साथ ही अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी । यह लगातार तीसरा मौका होगा जब ममता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ।
ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कह चुकी है कि जब तक कोरोना की लड़ाई से देश नहीं जीतता, तब तक कोई भी जश्न नहीं मनायेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के लिए साधारण कार्यक्रम का ही आयोजन किया जायेगा ।
विधानसभा चुनाव परिणामों की बात करे तो टीएमसी ने 210 से अधिक सीटें हासिल करके प्रचंड बहुमत हासिल की है। वही इस चुनाव में जोश से लबरेज़ भाजपा मात्र 77 सीटों पर सिमट गई ।
अन्य दलों की बात करे तो राज्य में काफी लंबे समय तक शासन करने वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नही हुई है । आंकड़ो के अनुसार इन दलों के गठबंधन को 8 प्रतिशत से भी कम वोट प्राप्त हुए हैं।