नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है । राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है ।
कांग्रेस नेता ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘भारत सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति देश में तीसरी कोरोना लहर का कारण बनेगी । इसे बार-बार दोहराया नहीं जा सकता, देश को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है ।’
बता दे कि राहुल गांधी केंद सरकार के टीकाकरण नीति और कोरोना से जुड़ी तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार पर लगाता हमलावर है । इससे पहले भी शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता।। वैक्सीन की खरीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए ।