Gujarat Polls 2022 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र शनिवार को घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 5 साल में 20 लाख नौकरियां, छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि अहम वादे किए है ।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात दिशा देने वाली भूमिका है. गुजरात संतों की भूमि है ।नए संकल्प के साथ गुजरात का विकास होगा । हम संविधान के अनुसार चलते हैं ।
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा यह संकल्प पत्र महज एक डॉक्यूमेंट नहीं है। हमने जो कहा है वो किया है जो कहेंगे वो करेंगे, ये ताकत है भारतीय जनता पार्टी में । इस मौके पर सीआर पाटिल ने कहा कि संकल्प पत्र के लिए हमने गुजरात के 1 करोड़ लोगों से राय ली। इसके लिए वाट्सएप नंबर जारी किया गया था। इसके अलावा कॉलेज के बच्चों ने भी अपनी राय रखी। अलग-अलग शहरी लोगों और किसानों से राय ली गई।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई अहम वायदे किये है । जिनमे अगले 5 वर्षों में राज्य के युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर, 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदलना, 3 सिविल मेडिसिटी, 2 एम्स के स्तर के संस्थान स्थापित करने और मौजूदा अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने जैसे प्रमुख घोषणाए शामिल है ।
• 5 साल में राज्य के 20 लाख युवाओं को रोजगार
• पीएम आरोग्य योजना 5 से 10 लाख करेंगे
• सिंचाई योजना में 25 हजार करोड़ तक निवेश करेंगे
• 2 सी फूड पार्क स्थापित करेंगे
• 25 बिरसा मुंडा आवासीय स्कूल खुलेंगे
• यूनिफॉर्म सिवल कोड कमिटी की सिफारिशों को लागू करेंगे
• कृषि इन्फ्रस्ट्रक्चर कोश के तहत 10 हजार करोड़
• श्रमिक क्रेडिट कार्ड, 2 लाख तक लोन
• महिलाओं को 5 साल में 1 लाख रोजगार
• छात्राओं को मुफ़्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे
राज्य में पहले चरण का मतदान 1 व 5 दिसंबर को होगा । जहा 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा । वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी ।