BSEH Haryana Board 10th Result Out, HBSE Result : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने आज, 16 मई 2023 को HBSE 10वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है। इस साल 2023 में हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र, अपना हरियाणा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in, पर चेक कर सकते है ।
HBSE 10th Result : रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट अभी हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्पांसिव हो गई है । कुछ ही मिनटों में रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक लाइव होगा. स्टूडेंट्स धैर्य के साथ अपना रिजल्ट चेक करने का प्रयास करते रहें ।
HBSE 10th Result 2023: ग्रामीण क्षेत्र के छात्र रहे आगे
परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 57.73 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 75.65 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 67.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 61.28 रही है।
HBSE Result 2023 Class 10: परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी हुए
परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,87,401 उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमैंट आयी है तथा 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहें। इस परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95,629 पास हुई।
HBSE Result 2023 Class 10: परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 67.35 प्रतिशत रहा है जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 61.28 फीसदी रहा है.