लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51 वें जन्मदिन पर 5 जून को लखनऊ सहित कई शहरों में उनके जीवन लिखित ग्राफिक नॉवेल रिलीज हुई । ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ (Ajay to Yogi Adityanath) शीर्षक की यह ग्राफिक नॉवेल 20 जिलों के 51 स्कूलों में 5000 बच्चों की उपस्थिति में रिलीज की गयी ।
यह ग्राफिक नॉवेल बच्चों और युवाओं को प्रेरणा देने वाली है । इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । इस पुस्तक में सीएम योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा की दर्शाया गया है ।
इस पुस्तक के लेखक शांतनु गुप्ता है। पुस्तक के विमोचन के मौके पर उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद सरोजिनी नगर विधानसभा विधायक राजेश्वर सिंह व मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे। ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ पुस्तक विमोचन के साथ ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में सफल रही इस पुस्तक का प्रदेश के 20 जिलों के 51 स्कूलों में पांच हजार छात्रों के साथ विमोचन हुआ।
विमोचन इतने बड़े स्तर पर हुआ जिसके बाद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के आधिकारिक प्रतिनिधि समीर दास ने पुस्तक के एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने की घोषणा की। इस मौके पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीवन मे बहुत संघर्ष किया, उनके पास वो मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी जो आज आम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को एक ऊँचाई तक पहुंचाया है जहां पर पहुंचना आसान नहीं था। साथ ही मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेहनत कर रहे हैं।