लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को असम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान बिरला के अलावा असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दायमरी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली समेत अहम चेहरों ने हिस्सा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक नया विधानसभा परिसर दस एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें मुख्य इमारत और प्रशासनिक कामकाज के लिए अन्य इमारतें शामिल हैं।
अपने भाषण में श्री बिरला ने कहा कि असम विधान सभा के नए भवन का लोकार्पण उत्तर-पूर्व भारत के लिए ऐतिहासिक है, खुशी है कि मैं इस सुअवसर का साक्षी बन सका।आधुनिकता और असम की सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम यह नया भवन असम के विकास की नई गाथा लिखते हुए प्रदेश की जनता के जीवन को बेहतर बनाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
आशा है नए रास्तों पर चल कर असम विधान सभा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के लक्ष्य के साथ नए संकल्पों को पूरा करेगी। विधान सभा की बैठकें चर्चा-संवाद का ऐसा केंद्र बनेंगी, जहां मंथन से निकले अमृत से आमजन का कल्याण होगा।