“आओ आयु से अधिक पुण्य कमाएं, एक पौधा लगाएं” के आव्हान के साथ आज यूनियन फुटबॉल क्लब द्वारा रामनिवास बाग स्थित ग्राउंड नंबर 2 पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमे क्लब के खिलाड़ी एवं अभिभावकों द्वारा पौधे लगाए गए। क्लब सचिव महिपाल स्वामी द्वारा सभी को पर्यावरण की रक्षा एवम जीवन भर हर वर्ष एक पौधा लगाएं की शपथ दिलाई गई। वैद्य श्री शंभू शर्मा जी द्वारा वृक्षों की विशेषताओं एवम उनके उपयोग के बारे में बताया गया।
क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने बताया की क्लब द्वारा आज हमने हार श्रृंगार, आंवला, मीठा नीम , कदम और 51 विभिन्न फलदार पौधे लगाकर शुरुआत की एवम ये सिलसिला 1000 पौधों तक चलेगा। इस अवसर पर व्यवसाई जगदीश शर्मा, दावा विक्रेता प्रदीप जैन, ग्राउंड इंचार्ज विजयदीप उपस्थित रहे। आयोजन की पूर्व संध्या पर क्लब ग्राउंड पर 5 मीटर बड़ा तिरंगा लगाया गया।