Homeराज्यों की खबरेबिहारमिथिला में उच्च शिक्षा का हाल खराब, लूट का अड्डा बना :...

मिथिला में उच्च शिक्षा का हाल खराब, लूट का अड्डा बना : पाठक

दरभंगा । जाने माने समाजसेवी अरबिंद पाठक ने आज कहा कि मिथिला के सीतामढ़ी स्थित पुरोनाधाम में भी अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर भव्य जानकी मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

श्री पाठक ने यह बात कल यहाँ एक इंटरव्यू के दौरान कही।उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में राम नाम से पहले जगत जननी सीता के नाम का उल्लेख है और सीताराम कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि माँ जानकी का जन्म मिथिला नगरी पुरोनाधाम में हुआ था,लेकिन इस स्थल का विकास अभी तक उस रूप में नहीं हुआ जिस तरह से राम जन्म स्थल का किया गया है।

श्री पाठक ने कहा कि मिथिला राजनीतिक रूप से भी अहर्ता रखता है,क्योंकि इस क्षेत्र से 16 सांसद एवं 108 विधायक चुने जाते हैं।उन्होंने कहा कि इस ओर मिथिलावासियों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगले माह दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन देंगे।

श्री पाठक ने कहा कि मिथिला के लोगों ने आगामी 25 फरवरी से 35 दिनों की दिल्ली से अयोध्या होते हुए पुरोनाधाम तक पद यात्रा की घोषणा की है।यह स्वागत योग्य कदम है और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हर प्रयास किये जायेंगे।

एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि मिथिला में उच्च शिक्षण व्यवस्था लगभग समाप्त हो चुकी है।इसमें सुधार के लिए अगले माह राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से हस्तकक्षेप की मांग की जायेगी।उन्होंने कहा कि हम इसे चारागाह नहीं बनने देंगे।उन्होंने कहा अच्छा होगा लूट पाट के इरादे से आये लोग अपना स्थान अन्यत्र ढूंढ लें अन्यथा उन्हें सबकुछ यहीं गवाना पड़ेगा।उन्होंने कहा पिछले माह में उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान देश के जाने माने शिक्षाविदों, कुलपतियों, एवं सुप्रीम के वरिष्ठ वकीलों से इस सम्बंध में विमर्श कर चुके हैं।

(दरभंगा से तरुण मोहन की रिपोर्ट)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments