PM Modi in Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास परियोजनाओं का शुभारभ एवं लोकार्पण किया किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा की कई दशकों से लोगों को इस नए कश्मीर का इंतजार था । उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं की आखों में भविष्य की चमक दिखाई पड़ती है. यहां के लोग अब सुकून से रह रहे हैं । पीएम मोदी ने कहा कि नए जम्मू की आंखों में उम्मीद है. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर का कर्ज मैं अदा करूंगा । मोदी का प्यार इस कर्ज को चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ।
परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया । उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा। प्रदेश परिवारवाद का सबसे प्रमुख निशाना रहा। परिवारवादी लोग मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। देश के हर कोने में लोग कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार। कश्मीर के लोग भी कह रहे- मैं हूं मोदी का परिवार।
पीएम ने जम्मू-कश्मीर को भारत का मस्तक बताया । उन्होंने कहा कि विकसित कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है । प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश की कई योजनाएं कश्मीर तक आती ही नहीं थी । आज जम्मू-कश्मीर को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है ।