Homeराज्यों की खबरेराजस्थानस्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप के सफल आयोजन की वित्त सचिव ठकराल ने की...

स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप के सफल आयोजन की वित्त सचिव ठकराल ने की सराहना

जयपुर । राजस्थान सरकार के वित्त सचिव नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि सीमित साधनों में यूनियन फुटबॉल क्लब ने एक महीने तक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप का सफल आयोजन किया। मैं विभिन्न टूर्नामेंट आयोजनों में यहां आता रहा हूं, जीवन में खुश रखने वाले चार तत्व हार्मोन्स खेल मैदान में खिलाड़ियों को स्वतः मिल जाते हैं। आगामी गुरुवार 20 जून को प्रातः 6 बजे यूनियन ग्राउंड में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री ठकराल ने हाथ खड़े करा कर सहमति ली।

श्री ठकराल ने क्लब सचिव महिपाल स्वामी , क्लब कोऑर्डिनेटर एवं स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप अभिनव स्वामी, कबड्डी कोच राजनारायण शर्मा, योग फिटनेस शिक्षक भव्या राजावत, ग्राउंड इंचार्ज विजयदीप, फुटबॉल कोच हर्षवर्धन, यशवर्धन आदि के योगदान को सरहरना की।
उपस्थित अभिभावकों और खिलाड़ियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

महिपाल स्वामी ने कहा कि, प्रशासन और शासन का निश्चछल सहयोग मिलता रहा तो आगामी आठ वर्षों में यूनियन फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप में भारतीय फूटबॉल टीम क्वालीफाई करा देगा। श्री स्वामी ने क्लब की मुख्य संरक्षक दिया कुमारी , उप मुख्यमंत्री के पूर्वजों की खेल प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। वित्त सचिव श्री ठकराल ने सभी खेलों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और प्रशिक्षकों को प्रशंशा पत्र दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments