दिल्ली के ऑटो-टैक्सी यूनियनों ने सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक पालिसी लागू करने के संकेत के खिलाफ अभी से ही आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी है।
इस बाबत मज़दूर दिवस के अवसर पर पहली मई को राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में आजाद हिंद ऑटो टैक्सी चालक यूनियन की अगुआई में विभिन्न यूनियनों एवं नागरिक संगठनो की बैठक बुलायी गयी है।
यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र एवं दिल्ली की सरकार इस तरह की पॉलिसी लाकर ऑटो एवं टैक्सी चालकों को तबाह करना चाहती है। इसी पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलायी गयी है। इस बैठक में आंदोलन की रुप रेखा पर विस्तार से चर्चा होगी।