पटना,22 मई 2020 (एजेंसी)। बिहार के जहानावाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार की अगुवाई वाली भारतीय सब लोग पार्टी(भासलोपा)राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नव गठित भासलोपा में कभी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी काबीना मंत्री रहीं पूर्व सांसद डॉ.रेणु कुशवाहा सहित कई विक्षुब्ध नेता एवं पूर्व नॉकरशाह शामिल हैं।
प्रसिद्ध समाजवादी नेता एवं पार्टी के महासचिव विजय कुशवाहा ने आज यहाँ इस आशय की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पार्टी इसकी तैयारी महीनों से कर रही है और कोरोना संकट कम होते ही जनसंपर्क अभियान को तेज किया जायेगा।पार्टी अभीतक 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।
जय प्रकाश आंदोलन के दौरान छात्र नेता रहे श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू-नीतीश के तीन दशक के शासन में बिहार कंगाली में पहुंच गया है,अब इससे मुक्ति का समय आ गया है।
वर्ष 2014 में भाजपा के मधेपुरा से लोक सभा के प्रत्याशी रहे श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता को भय, भूख एवं बेरोजगारी से मुक्ति के लिए इस व्यवस्था को ख़त्म करना जरुरी है और लोग अब बदलाव के मूड में हैं।
उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट में सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश इस बात का संकेत दे रहा है।