स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पार्थिव पटेल ने जब भारत टीम के लिए डेब्यू किया था तब उनकी उम्र महज 17 साल 153 दिन थी और 35 वर्षीय पार्थिव पटेल ने बुधवार को ट्विटर पर अपने सन्यास का एलान करते हुए अपने विचारों का एक नोट साझा किया है ।
भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट के 194 मैचों में उन्होंने गुजरात का प्रतिनिधित्व किया। सजे अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अलग-अलग टीमों की तरफ से खेला है । हाल में ही दुबई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह विराट कोहली के नेतृत्व वाली बैंगलोर टीम (RCB) का लिए खेले थे।