Homeभारतपश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले - संविधान का पालन नहीं हुआ तो...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले – संविधान का पालन नहीं हुआ तो मेरा रोल शुरू होगा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दौरे के दैरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेताओं के काफिले पर हमले के मामलें को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने ममता सरकार पर सवाल खड़ कर दिए राज्यपाल धनखड़ ने कहा- ममता जी अगर आप भटकीं तो मेरे दायित्व की शुरुआत होती है । बंगाल में संवैधानिक मर्यादाएं टूट रही हैं ।

राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा। वह अपने रास्ते से नहीं भटक सकती हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति लंबे समय से लगातार बिगड़ रही है। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल के लोगों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। सरकारी तंत्र का राजनीतिकरण हो रहा है। क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है। ऐसे प्रशासन पर मुझे शर्म आती है। मैं बंगाल में शांति चाहता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments