न्यूज डेस्क : हरियाणा के डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है । केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच चल रहे गतिरोध पर चुप्पी तोड़ते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर किसानों को एमएसपी नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा ।
मीडिया से बात करते हुए चौटाला ने कहा कि केंद्र न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए किसानों को लिखकर देने को राजी हो गया है। चौटाला ने कहा कि किसान संगठनों की सरकार से लगातार बातचीत जारी है। ऐसे में जल्द ही समस्या का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक वे सरकार में है किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात जरूर उठाएंगे और आश्वस्त करेंगे कि किसानों को उनकी फसल के लिए एमएसपी मिलती रहे।
उन्होंने आगे कहा कि जब लिखित में आश्वासन दिया गया है तो मुझे नहीं लगता कि मुद्दे को आगे ले जाने की जरूरत है। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी के साथ दुष्यंत चौटाला की जेजेपी सरकार में है ।