नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी । उन्होंने इसकी घोषणा मंगलवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से की । इस दैरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आप AAP दिल्ली में 3 बार सरकार बनाने में सफल रही और अलावा उनकी पार्टी ने पंजाब में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका भी निभाई है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में यूपी के बहुत भाई-बहन रहते हैं । आप की सरकार बनने के साथ यूपी के कई लोग और संगठन मेरे पास आए । उनका कहना है कि पार्टी को यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए. जो सुविधाएं दिल्ली में दी हैं, वो यूपी में रहने वाले परिवारों को भी मिलना चाहिए।’ केजरीवाल ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं । केजरीवाल ने पूछा कि यूपी में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता ।
अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों हमें एक बार मौका दीजिए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश को भी बेहतर करके दिखा दूंगा।