नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है । आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गन्ना किसानों को 3,500 करोड़ रुपये की सहायता देने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, ”कैबिनेट ने सब्सिडी का पैसा सीधे खातों में जमा कर किसानों की मदद करने का फैसला लिया है। ” उन्होंने कहा कि इस फैसले से 5 करोड़ किसानों और चीनी मिलों में काम करने वाले 5 लाख श्रमिकों की मदद होगी।
जावड़ेकर ने आगे कहा, ”इस साल शक्कर का उत्पादन 310 लाख टन होगा, देश में खपत 260 लाख टन होती है। सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने का निर्णय किया है, यह पैसा सीधे किसान के खाते में जाएगा । उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के भीतर 5000 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी किसानों को मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि 60 लाख टन चीनी को 6 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से निर्यात किया जाएगा ।