HomeभारतJEE Main Exam 2021: चार बार होगी जेईई मेन परीक्षा

JEE Main Exam 2021: चार बार होगी जेईई मेन परीक्षा

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को घोषणा की है कि 2021 से जेईई मुख्य परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को अपने अंक बेहतर करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने विभिन्न छात्र संगठनों और अन्य से प्राप्त सुझावों के आधार पर हर साल फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि फरवरी में परीक्षा 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इसी के अनुसार मार्च, अप्रैल और मई 2021 का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा । चार परीक्षाओं में ज्यादा अंक वाली परीक्षा के अंक मान्य होंगे। अब ये परीक्षा चार सेशन और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, इसके अलावा 15 अंक के ऑप्शनल सवाल में माइनस मार्किंग नहीं होगी।

निशंक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आपके लिए बहुत बड़ा मैदान खाली है। आपके लिए अनेक अवसर हैं। आपको अंक सुधारने का अच्छा मौका मिलेगा। पहले प्रयास में अगर अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलता है तो उन्हें अपनी गलतियों का पता चलेगा। दूसरे प्रयास में आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा, गलतियां कम होंगी। आपका साल बर्बाद होने से बच जाएगा। एक परीक्षा से चूकने पर दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments