नई दिल्ली : देश मे बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है, जो कि अच्छे संकेत है । पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 24,010 नए मामलों के साथ भारत के कुल मामले बढ़कर 99,56,558 हो गए हैं। इसके अलावा 355 नई मौतों के साथ, कुल मृतकों की संख्या 1,44,451 हो गई ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार कुल सक्रिय मामले 3,22,366 पर हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 33,291 नई रिकवरी के साथ 94,89,740 लोग ठीक हो चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 16 दिसम्बर तक 15,78,05,240 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,58,960 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है । 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं ।