पटना (विजय कुमार) । बिहार में अगले साल यानी 4 जनवरी 2021 से दो चरणों में स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलेंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि दो चरणों में क्लास खोले जाएंगे, पहले चरण में 8 से बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे और उसके बाद अन्य क्लास खुलेंगे । उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा ।
मुख्य सचिव ने बताया कि कि बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा । आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों बाद यानी कि 18 जनवरी से शेष सभी स्कूल के क्लास खोल दी जायेंगी ।
बता दे कि कोरोना के कारण स्कूल व कोचिंग संस्थानों पर इसका गहरा असर पड़ा था । जिसको लेकर कई संगठन राज्य सरकार से स्कूल और कोचिंग सेंटर को खोलने की मांग कर रहे थे ।
अब सरकार के इस फैसले की शिक्षा संस्थानों के हित के लिए कार्यत संगठनों ने सराहना की है ।