पश्चिम बंगाल (संवाददता) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले शुभेन्दु अधिकारी आज भाजपा में शामिल हो गए । मिदनापुर में एक रैली के दौरान अमित शाह ने मंच पर शुभेन्दु अधिकारी को पटका पहनाया और दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले । सुवेंदु अधिकारी के साथ कई पार्टियों के नौ विधायक और एक सांसद भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल की बजाय बीजेपी नंबर वन पार्टी बनेगी.यदि पश्चिम बंगाल और केन्द्र में एक ही पार्टी की सरकार नहीं होगी तो इससे राज्य का विकास और आर्थिक समृद्धि प्रभावित होगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बेनर्जी द्वारा भाजपा का विरोध किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कभी वह भी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का हिस्सा रह चुकी हैं।
बता दे कि सुवेंदु ने 27 नवंबर को ममता की कैबिनेट के मंत्रिपद से त्यागपत्र दिया था । उन्होंने 16 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ने का ऐलान किया था । उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुवेंदु की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी मिले थे। इसके तहत सुवेंदु को जेड ग्रेड सिक्यॉरिटी कवर देने का फैसला किया गया।