पटना (विजय ) बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज समीक्षा बैठक बुलाई । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बड़ी भविष्यवाणी कर दी और कह दिया की बिहार में 2021 में भी चुनाव हो सकते हैं । प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विधायको समेत हारे हुए प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी जिला के जिला अध्यक्ष, महासचिव इस बैठक में शामिल हुए ।
तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ये कहा है कि अभी हमारे पास बैठने का वक्त नहीं है, हमें हर चीज के लिए तैयार रहना है। तेजस्वी ने आगे कहा है कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अगर बिहार में फिर से चुनाव हो जाए। ऐसे में हमें हर वक्त तैयार रहना होगा।
इस बैठक में तेजस्वी ने कहा कि सबको चुनाव लड़ना होता है, यह स्वाभाविक भी है। लेकिन एक सीट पर एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। हमने पूरे समीकरण के साथ, फीडबैक लेकर उम्मीदवार उतारे। लेकिन पार्टी जब तय कर देती है तो भितरघात नहीं करना चाहिए। इससे किसी को फायदा नहीं होने वाला है।