लखनऊ : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज प्राइमरी स्कूलों को देखने के लिए जा रहे थे, तभी यूपी पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया । पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्हें रोकने की कोशिश जिसके चलते उनकी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बहस भी हुई।
सिसोदिया ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ पर निशाने साधते हुए कहा कि क्या आप मुझे लखनऊ के सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में अरेस्ट करवा रहे हैं योगी आदित्यनाथ जी? सतीश द्विवेदी जी आपने तो मुझे invite किया था अपने स्कूल देखने के लिए! सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी आपने तो पुलिस बल लगाकर मुझे अब स्कूल के रास्ते में रोक रहे हैं. आपने तो कहा था हमारे स्कूल देख लीजिए. लखनऊ में ही आपके स्कूलों की पोल खुलने से आप घबरा गए और पुलिस लगाकर रास्ते में ही रोक लिया.
बता दे कि मंगलवार को लखनऊ पहुंचे दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार पर हल्ला बोला है। खुली बहस की चुनौती देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद वह लखनऊ के स्कूलों की तस्वीर दिखाने गाड़ी से निकल पड़े।