देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलें में गिरावट देखी जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 22,273 मामले सामने आने के बाद संक्रिमत लोगों की कुल संख्या एक करोड, एक लाख 69 हजार हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 251 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या एक लाख 27 हजार तीन सौ 43 पहुंच गई है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 81 हजार 667 है। इस संक्रमण से ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 97 लाख 40 हजार 108 हो गई है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए ।