Homeभारत1 जनवरी से अनिवार्य होने वाली फास्टैग की अवधि 15 फरवरी तक...

1 जनवरी से अनिवार्य होने वाली फास्टैग की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ी

नई दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर टोल प्रभार पूरी तरह से फास्टैग के माध्यम से लेने की अनिवार्यता की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। लोगो को आ रही दिक्कतों को देखते हुए इस अवधि को डेढ़ महीना बढ़ा कर 15 फरवरी करने का फैसला लिया गया है ।
     
फिलहाल, फास्टैग से टोल का भुगतान लगभग 80 प्रतिशत तक हो रहा है। प्राधिकरण को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि 15 फरवरी से यह भुगतान पूरी तरह फास्टैग से ही सुनिश्चित करने के लिए राजमार्ग प्राधिकरण, मंत्रालय से आवश्यक विनियामक अनुमति प्राप्त कर सकती है।

इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल चार्ज नकद लेने की व्यवस्था आज पहली जनवरी से पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की थी। बता दे कि टोल प्लाजा पर नकदी का उपयोग बंद करने के लिए दोनों तरफ़ एक-एक लेन को छोड़कर, बाकी सभी लेन में सिर्फ फास्टैग से भुगतान लिया जाएगा। इन लेनों में बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुने टोल का भुगतान करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments