नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में 19,079 नए संक्रमित मरीज आए हैं । वहीं 224 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए है । इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख हो गए हैं ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक एक लाख 49 हजार 218 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । कुल सक्रिय मामलें घटकर 2 लाख 50 हजार पर आ गए । अब तक कुल 99 लाख छह हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, एक जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 39 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.29 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए ।