Homeराज्यों की खबरेबढ़ते क्राइम पर तेजस्वी का हमला, बोले- गुंडे चला रहे हैं बिहार...

बढ़ते क्राइम पर तेजस्वी का हमला, बोले- गुंडे चला रहे हैं बिहार की सरकार

पटना ; बिहार में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवाल के घेरे में है। सूबे में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार से अब बिहार संभलने वाला नहीं। लगातार अपराध बढ़ता चला जा रहा है। अगर उनसे गृह विभाग नहीं संभल रहा तो किसी और को दे दें।

तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर दूरी पर इतनी बड़ी वारदात हो जाती है, लेकिन अभी तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं, हम तो मुख्यमंत्री जी से कहेंगे कि बिहार को अपराधमुक्त दिखाने के लिए आप जितनी मॉनीटरिंग करते हैं, उतनी अगर क्राइम को रोकने में करते तो शायद ऐसी घटनाएं नहीं होती ।’

तेजस्वी ने मीडिया से वार्ता के दौरान पीएम मोदी पर भी निशान साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि आपका बेटा दिल्ली में बैठा है, अब बताएं कहां गायब हैं। वो ‘जंगलराज का युवराज’ कहते थे अब क्या कहना है। जो लोग चोर दरवाजे से सरकार में आए अब वही लोग सवाल उठा रहे हैं। जिनके दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं वो सवाल उठा रहे हैं।

तेजश्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी से बिहार नहीं संभल रहा है, अगर गृह विभाग नहीं संभल रहा है तो किसी और को दें, वैसे भी जबरदस्ती के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, नीतीश कुमार सेलेक्टेड और नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री हैं ।हास्यास्पद है कि विपक्ष के साथ ही बीजेपी के लोग भी सवाल उठाते हैं जबकि वो खुद सरकार में हैं । ‘

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments