नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “प्राकृतिक आपदाओं से परिश्रमी किसानों को सुरक्षित करने की एक महत्वपूर्ण पहल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आज 5 वर्ष पूरे हो गए। इस योजना ने कवरेज बढ़ाया है, जोखिम कम किया है और करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया है। मैं योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं।
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानों के लिए अधिक लाभ को कैसे सुनिश्चित किया है? दावों के निपटान में पारदर्शिता को किस प्रकार आगे बढ़ाया गया है? पीएम-एफबीवाई से संबंधित उपरोक्त और अन्य पहलुओं के उत्तर नमो ऐप के ‘योर वॉयस सेक्शन’ में नए संतोषजनक तरीके से दिये गये हैं।”