नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 5 लाख 27 हजार 683 हो गई है । बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 590 नए मामले सामने आए है। वही गुरुवार को 15 हजार 975 मरीज ठीक हुए ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, 191 मरीजों की जान गई है । कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 1 लाख 62 लाख 738 मरीज ठीक हो चुके हैं । साथ ही 1 लाख 51 हजार 918 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 14 जनवरी तक कुल 18,49,62,401 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,30,096 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.