सासाराम (विनीत राय) । विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की कड़ी में आज रोहतास जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ,जमुहार में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत संस्थान के संस्थापक एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने फीता काटकर किया ।
जिले में नौ स्थानों पर बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में से एक नारायण चिकित्सा महाविद्यालय भी है। जिनमे एक सौ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है । इसमें स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी ,नर्सिंग स्टाफ, पारा मेडिकल स्टाफ ,एंबुलेंस ड्राइवर एवं चिकित्सक गण शामिल है ।
इस अवसर पर डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पूरे एक वर्ष से देश के लोग कोरोनावायरस महामारी के भय से आक्रांत है एवं इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं ।इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क टीकाकरण अभियान एक सराहनीय कदम है ।
उन्होंने कहा कि प्रथम दौर में 50 वर्ष से कम उम्र के वैसे लोगों को टीकाकरण की सूची में रखा गया है जिन्हें इस महामारी से जूझ रहे लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त है।