Homeभारतयूपी में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, शुभारंभ के दौरान बलरामपुर अस्पताल में...

यूपी में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, शुभारंभ के दौरान बलरामपुर अस्पताल में मौजूद रहे CM योगी

लखनऊ : देश भर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है । उत्तर प्रदेश में भी टीकाकरण शुरू हो गया है । आज सुबह कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैक्सीनेशन के दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मौजूद रहे ।

यूपी सीएम ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थकर्मियों का भी हाल चाल जाना । बलरामपुर अस्पताल में 102 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया ।

सीएम योगी ने कहा कि आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण से प्रदेश और देश को नई दिशा मिलेगी। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप प्राथमिकता के अनुसार प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

उलेखनीय है कि सरकार द्वारा सबसे पहले हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, जिससे डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी डर के मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज कर सकें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments