Homeभारतयूपी के ग्रामीणों को तोहफा, PM मोदी बोले- प्रधानमंत्री आवास योजना ने...

यूपी के ग्रामीणों को तोहफा, PM मोदी बोले- प्रधानमंत्री आवास योजना ने गांवों की तस्वीर बदल दी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है । प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को ‘पीएम आवास योजना-ग्रामीण’ (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत लगभग 2691 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की । इसमें पांच लाख तीस हजार लाभार्थियों को पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को जारी की गई दूसरी किस्त शामिल है।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, “5 वर्ष पहले मुझे उत्तर प्रदेश के आगरा से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला था। इतने कम समय मे इस योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है । आज यूपी के 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधे उनके बैंक खाते में करीब-करीब 2,700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं ।”

पीएम ने कहा, ‘यूपी में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं। इनमें से 21.5 लाख घरों को बनाए जाने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था। बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments