असम : गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज ऐतिहासिक बोडोलैंड टेरीटोरियल रीजन (BTR) समझौते की पहली वर्षगाँठ मनाने के लिए असम के कोकराझार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हेमंत विस्व शर्मा, बीटीआर के प्रमुख और अन्य नेता भी शामिल हुए।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि बोडो क्षेत्र जो कभी रक्तरंजित हुआ करता था, हथियार उठाने और अपहरण करने वाले लोग थे वह कुछ ही सालों में सबसे विकसित क्षेत्र क्षेत्र होने वाला है। आज एक ही रैली में बोडो और नान बोडो दोनों उपस्थित हैं इससे यह संदेश निकलता है की बोडो और नान बोडो दोनों धरती के पुत्र हैं, भारत के पुत्र हैं और दोनों मिलकर शांति के लिए प्रयास कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि असम में समुचित विकास के माध्यम से टूरिज्म भी आएगा और राज्य का विकास होने के साथ साथ पूरे नॉर्थईस्ट का विकास होगा। असम की सरकार के पीछे केंद्र सरकार चट्टान की तरह खड़ी है, आप आगे बढ़ते रहिए। शाह ने आगे कहा कि असम को भ्रष्टाचार, घुसपैठिए, आतंकवाद और प्रदूषण मुक्त बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है ।