पश्चिम बंगाल (संवाददता) । केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द अमित शाह ने शनिवार को मेदनीपुर के कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी पर जितना हमला होगा, बंगाल में वो उतनी ही मज़बूत होगी । उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने केंद्र की योजना रोकीं । अब बंगाल की जनता बदलाव चाहती है । बंगाल के किसानों को कुछ नहीं मिला ।
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं।
उन्होंने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं । उन्होंने कहा कि सुवेन्दु तृणमूल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए ही भाजपा में शामिल हुए हैं।