गुरुग्राम : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी बी शर्मा द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा शोध छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर एवं एमिटी मिलिट्री एकेडमी के निदेशक मेजर जनरल जी एस बल (रिटायर्ड) भी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर सभा को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर पी बी शर्मा ने कहा कि “आजादी के 75 वर्षों में देश ने अत्यंत ही सराहनीय प्रगति की है, आर्थिक विकास को देखें तो भारत आज दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और ज्ञान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत ने अपनी जगह दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में दर्ज करवाई है। इसके बावजूद भी हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारत अपार जनसंख्या वाला लोकतांत्रिक राष्ट्र है जहां सभी धर्मों का सम्मान एवं मानव जाति का कल्याण भारत की मूलभूत विचारधारा युग युगांतर रही है। अत: आने वाले समय में हमें ओर भी तेजी से प्रगति करनी होगी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में निरंतर हो रहे अन्वेषण और अविष्कारों को और भी तेज गति देने की आवश्यकता है, जिससे हम भारतवासियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकें।”
एमिटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम के कुलाधिपति डॉ असीम चौहान के कुशल नेतृत्व में एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम शोध और अन्वेषण में उच्च कोटि की शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व के शोध और अन्वेषण को निरंतर गति दे रहे है। 110 एकड़ के हरे भरे विश्वविद्यालय परिसर में हरित ऊर्जा एवं जल संरक्षण की उत्तम व्यवस्था है। इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी प्रबंधन, नैनो बायो टेक्नोलॉजी, लीगल एजुकेशन के अलावा संबद्ध चिकित्सा विज्ञान, ललित कला, पत्रकारिता और जनसंचार के साथ-साथ आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग एवं विज्ञान के उच्च स्तर के शिक्षा एवं शोध कार्यक्रमों की उत्तम व्यवस्था है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण और उपभोक्ता संरक्षण फाउंडेशन ने एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम संस्थान के साथ मिलकर अपने “मिशन ग्रीन” कैंपेन के तहत कैंपस के अंदर 500 पौधे लगाए।
लेफ्टिनेंट जनरल अशोक शिवाने (रिटायर्ड), ने कहा कि इस मिशन से हम अपने युवाओं को पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए प्रेरित कर रहे है और हमें उम्मीद है कि हम अपने मकसद में जरूर कामयाब होंगे।
श्री राकेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, ईसीपीएफओ ने कहा कि यह वृक्षारोपण एक नई आशा और अरावली को हरा-भरा बनाने और क्षेत्र को स्वस्थ बनाने की।
इस मौके पर डॉ. रेखा सिंह, ईसीपीएफओ, श्रीमती सविता कौशिक, ईसीपीएफओ, स्मिता अहुजा, ईसीपीएफओ, स्क्वाड्रन लीडर एस के सिंह (रिटायर्ड), डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन, एयूएच, डॉ आई एस ठाकुर, डायरेक्टर, एएसईईएस,, डॉ कुशाग्र, डॉ कुमुद, डॉ विवेक बालयाण, कर्नल विजय (रिटायर्ड) मौजूद रहे।