मुम्बई,(एजेंसी) | सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने मैथिली भाषा में माँ सीता पर पहला वंदना गीत और सीता स्तोत्र गाकर कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है।
गायिका पौडवाल ने कहा कि मैं माँ सीता पर गीत “अवतार अहीं सीता ” गाकर धन्य हूँ। माँ सीता का मेरे और सम्पूर्ण परिवार के ऊपर हमेशा आशीष बना रहे।
मिशन मिथिला फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मिथिला आंदोलनकारी ईं. शिशिर कुमार झा ने इस गीत की रचना की है।एल.एस.