नई दिल्ली : बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बैठक की, जिसमें बर्ड फ्लू के मद्देनजर दो बड़े फैसले लिए गए । सरकार ने जिंदा पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी है । वहीं, गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है ।
केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश में बर्ड फ्लू के मामले देखने मे आए है, अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फर्म मामला नहीं आया है, लेकिन 104 सैंपल लेकर जालंधर लैब में भेजे गए है जिसके नतीजे परसो आएंगे। इन्ही नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार निर्णय लेगी।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के सभी ज़िलों के DM को दिशा निर्देश जारी किए हैं। हमने बर्ड फ़्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 जारी किया है। सैंपल रिपोर्ट आने तक दिल्ली में ज़िंदा पक्षियों को लाने और ग़ाज़ीपुर पोल्ट्री मार्केट पर प्रतिबंध लगाया गया है।