नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बांग्लादेश भारत की पड़ोस पहले नीति में प्रमुख स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध मजबूत करना हमेशा सरकार की विशेष प्राथमिकता रही है। मोदी ने बांग्लोदश की समकक्ष शेख हसीना के साथ ऑनलाइन शिखर वार्ता में यह बात कही ।
दोनों नेताओं ने भारत और बांग्लादेश के बीच चिल्लाहाटी-हल्दीबारी रेल लिंक का भी उद्घाटन किया। दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते सहयोग के अनुरूप भारत और बांग्लादेश ने हाइड्रोकार्बन, कृषि, कपड़ा और सामुदायिक विकास जैसे विविध क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये ।
ऊर्जा के क्षेत्र में, दोनों देश हाइड्रोकार्बन में दो तरफा निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संयुक्त अध्ययन और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने पर सहमत हुए। भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन वर्तमान में भारत में सिलीगुड़ी से बांग्लादेश में पारबतीपुर तक उच्च गति डीजल की आपूर्ति के लिए बनाई जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वो दवाइयों या चिकित्सा उपकरण या फिर चिकित्सा पेशेवरों का एक साथ काम करने का विषय हो, हमारा सहयोग अच्छा रहा है. टीका के क्षेत्र में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है । इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे ।
वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ‘‘ भारत एक सच्चा दोस्त है । हसीना ने कहा, ‘ मैं भारत के कोविड-19 से निपटने के तरीके की सराहना करना चाहती हूं, उम्मीद है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में भारत महत्वपूर्ण योगदान देगा.’