Chath puja 2022 : देश-दुनिया में लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की।
बिहार के मधुबनी जिले के भेजा ग्राम में पजानें माने समाज सेवी अमरेन्द्र पाठक एवं भाषा आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द पाठक के नेतृत्व में यदुपति नाथ तालाब पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और ढलते सूर्य को अर्ध दिया । इस दौरान श्रद्धालुओ के लिए सभी व्यवस्था भी की गई ।
वही नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर, वाराणसी ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा, बिहार के सासाराम, कैमूर में भी लोगो ने सूर्य को अर्द्ध दिया और परिवार के साथ पर्व को मनाया । कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है ।
(विनित राय की रिपोर्ट)