Homeराज्यों की खबरेऊत्तर-प्रदेशChath Puja 2022 : डूबते सूर्य को दिया गया अ‌र्घ्य

Chath Puja 2022 : डूबते सूर्य को दिया गया अ‌र्घ्य

नई दिल्ली | देश-दुनिया में लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पूर्ण श्रद्धा और उत्साह  के साथ मनाया जा रहा है। रविवार की शाम डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। अब सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर उनकी उपासना की जाएगी।

श्रद्धालुओं ने फल, फूल, गन्ना, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने भूसवा जैसे व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ शुक्रवार सुबह हुई थी। रविवार को तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गयाऔर अंतिम चरण में सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था के इस पर्व का समापन हो जाएगा।

जानकारों के अनुसार, सभी छठ व्रती सोमवार सुबह 6.27 बजे से 6.43 बजे तक भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी। दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देशभर में सोमवार को सूर्य के उगने का समय अलग-अलग है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments