लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव नजदिक आ रहे है । जिसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने स्टार प्रचारक मैदान में उतारने का एलान कर दिया है । भाजपा और सपा के बाद अब कांग्रेस ने भी कुल 30 स्टार प्रचारक नेताओ के नाम की घोषणा कर दी है ।
कांग्रेस द्वारा जारी सूची में सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर, वर्षा गायकवाड़, सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, प्रणति शिंदे का नाम भी शामिल किया गया है ।
इस सूची में प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम भी शामिल हैं।
वही अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम शामिल नही किया गया है । इसके वाला पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम नही है। इसकी वजह पंजाब में चुनाव को लेकर उनकी व्यस्तता है ।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को निर्धारित है । वही पूरा चुनाव सात चरणों मे सम्पन्न होगा। 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे ।