नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30,254 नए मामले सामने आए हैं और 391 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 33 हजार 136 मरीज ठीक भी हुए। पिछले सात दिनों से देश में एक्टिव केस चार लाख से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 9857029 मामले सामने आ गए हैं। वहीं अब तक कुल 143019 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस तीन लाख 56 हजार 546 है। कुल अब तक 9357464 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक इस दौरान 10 लाख 14 हजार 434 सैंपल टेस्ट हुए। आइसीएमआर के अनुसार 15 करोड़ 37 लाख 11 हजार 833 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। कुल मामलों का एक्टिव केस 3.62 फीसद है, तो वहीं रिकवरी रेट 94.93 फीसद है। डेथ रेट 1.45 फीसद है। 12 दिसंबर को 10,14,434 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए । अभी तक कुल 15,37,11,833 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।