नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,065 नए मामले सामने आये है, जिसके साथ ही भारत के कुल कोरोना मामले 99,06,165 हो गए हैं। इसके अलावा 354 नई मौतों के साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा अब 1,43,709 पहुंच गया है। मामलों में वृद्धि के साथ, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,39,820 तक पहुंच गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 15 December 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 99,06,165
➡️Recovered: 94,22,636 (95.12%)👍
➡️Active cases: 3,39,820 (3.43%)
➡️Deaths: 1,43,709 (1.45%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe pic.twitter.com/KeUqfLr33V— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारी जारी आंकड़ो के अनुसार 24 घंटों में 34,477 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है इसके साथ अभी तक कुल 94,22,636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के लिए 14 दिसंबर तक कुल 15 करोड़ 55 लाख सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के मुताबिक सोमवार को 9, 93,665 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। राजधानी की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां पॉजिटिविटी रेट 2.15% रहा।