नई दिल्ली : भारत में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24 हजार तीन सौ 37 नए मामलें सामने आए, इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 55 हजार हो गई है।पिछले चौबीस घंटें में देश में तीन सौ 33 लोगों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या एक लाख 45 हजार आठ सौ दस हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इनमें से अब तक एक लाख 45 हजार 810 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 3 हजार हो गए । अब तक कुल 96 लाख 6 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं ।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 9 लाख से अधिक जांच की गई। अब तक कुल मिलाकर 16 करोड़ 20 लाख कोविड जांच की जा चुकी है।