नई दिल्ली : भारत में लगातार आठवें दिन 25 हजार से कम और 17वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 20,021 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,07,871 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार 97,82,669 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस समय लगभग 2,77,301 लोगों का उपचार हो रहा है। देश में कुल 1,47,901 रोगियों ने महामारी से अपनी जान गंवाई है। वही इस समय मृत्यु दर एक दशमलव चार पांच प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 27 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 88 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए ।