पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने किए 60-70 राउंड फायरिंग
पटना : पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों पर बुधवार देर शाम नौरंगा गांव में जानलेवा हमला हुआ है। गैंगस्टर सोनू-मोनू ने 60 से 70 राउंड फायरिंग की । जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने भी फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से कुछ खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है।
डीएसपी राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर बताया कि पुलिस को घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए हैं।गांव में कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है।
पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इसी दौरान नौरंगा जलालपुर गांव में आम लोगों से मिली कुछ शिकायतों के निराकरण को लेकर वे वहां पहुंचे थे। ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे।
(विनीत राय की रिपोर्ट )